14 Apr 2025, Mon 1:12:53 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में ठंड का एहसास, किसान चिंतित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 नवंबर 2023. छत्तीसगढ़ एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली और बेमेतरा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई गई है.

इन दिनों छत्तीसगढ़ में धान की कटाई मिजांई का काम जोरों पर है. मौसम बदलने से किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है. बिलासपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. बूंदाबादी भी हो रही है. इसके चलते ठंड बढ़ी हुई है.

Share
पढ़ें   CM ने दिए मुख्य सचिव को निर्देश : आश्रमों एवं मध्याह्न भोजन में मिलेट्स को शामिल करने तथा मिलेट्स आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने बनेगी कार्ययोजना, कुपोषण नियंत्रण में मिलेट्स की है प्रभावी भूमिका

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed