14 Apr 2025, Mon 4:01:49 PM
Breaking

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: गर्भगृह में बैग लेकर पहुंची अभिनेता गोविंदा की पत्नी, पुजारी और सुरक्षा प्रभारी को नोटिस जारी

प्रमोद मिश्रा

उज्जैन,29 नवंबर 2023उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला उजागर हुआ है। दरअसल हुआ यूं कि बीते कल प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची हुई थी। जहां वे बैग लेकर गर्भगृह में महाकाल के दर्शन करने पहुंच गई। जबकि मंदिर के नियमानुसार गर्भगृह में कोई भी व्यक्ति बैग,झोला,पॉलीथिन आदि वस्तुएं लेकर नहीं जा सकता है। ये सभी चीजें प्रतिबंधित है।

वहीं इस पूरे वाक्ये से एक बात जरूर स्पष्ट हो गई कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा टीम सिर्फ दिखावे के लिए है। नहीं तो नियम तोड़कर इस तरह किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं कराया जाता, चाहे फिर वो वीआईपी ही क्यों न हो? इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने उस समय के सुरक्षा प्रभारी 2 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि फिल्म एक्टर गोविंदा देवास में एक विज्ञापन शूट करने के लिए आए हुए थे और उनके साथ उनकी पत्नी भी पहुंची थी जो उज्जैन दर्शन करने के लिए आई थी।

 

Share
पढ़ें   मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले मोदी, तीन तलाक का इस्‍लाम से संबंध नहीं, घोटालेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की दी गारंटी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed