14 Apr 2025, Mon 4:01:44 PM
Breaking

रायगढ़: जलते पैरावट में मिले दो शवों की हुई पहचान, पुलिस को मिले अहम सुराग

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 29 नवंबर 2023|रायगढ़ के नेतनागर गाँव में एनएच से क़रीब बीस मीटर अंदर जलते पैरावट में मिले दो शव की पहचान रायगढ़ पुलिस को हो गई है। बीते 27 नवंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि, किसी अज्ञात ने पैरावट में आग लगाई जब आग बुझाई गई तो उसमें दो जले शव बरामद हुए हैं। रायगढ़ पुलिस को मामले में अहम सुराग मिल गए हैं।

48 घंटे के भी पहले प्रमुख संदेही पर कसा शिकंजा

खबरें हैं कि मामले में मृतक महिला और बच्चे की पहचान हो गई है। रायगढ़ पुलिस महिला के परिजनों का इंतज़ार कर रही है जिसके बाद पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस हत्याकांड के प्रमुख संदेही की भी पहचान कर चुकी है, और उसे पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। यह उल्लेखनीय है कि, 27 नवंबर को शव बरामद हुए और जबकि शव बरामद हुए तो मृतकों की पहचान का कोई चिन्ह या संकेत तक मौजूद नहीं था।

रेत पर टायर के निशान से जुड़ा सिलसिला पहुँचा प्रमुख संदेही तक

नेतनागर में जिस जगह शव रखकर पैरावट जलाया गया था, वहाँ से बीस मीटर दूर रेत पर चारपहिया वाहन के टायर के निशान मौजूद थे। घटनास्थल पर यही एकमात्र सुराग था जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। खबरे हैं कि एनएच पर रायगढ़ पुलिस की मदद एनपीआर कैमरों ने की और बारीकी से मुआयने से कार की पहचान हो गई और उसके साथ ही पुलिस प्रमुख संदेही की भी पहचान कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम प्रमुख संदेही को पकड़ने के लिए संभावित इलाक़ों में दबिश दे रही है।

Share
पढ़ें   शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ अंतिम छोर के हितग्राही को मिले - के.पी. खाण्डे

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed