CG में सत्ता का महासंग्राम : कांग्रेस के सभी जीते विधायकों को PCC दफ्तर पहुंचने के निर्देश, ऑपरेशन लोटस को लेकर बढ़ी हलचल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर विधानसभा चुनाव 2023

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 दिसंबर 2023

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी, ऐसे में छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस की संभावना को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि जैसे ही जीत का प्रमाण पत्र उन्हें मिलता है वैसे ही उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचना होगा ।

 

 

 

आपको बताते चलें कि तमाम एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, ऐसे में ऑपरेशन लोटस ना हो जाए इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि जो प्रत्याशी विजयी होते हैं तुरंत प्रमाण पत्र लेकर पीसीसी दफ्तर रायपुर पहुंचेंगे ।

कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं, जो विजयी प्रत्याशियों को लेकर सीधा राजधानी रायपुर के कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे ।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने दुर्ग नगर के वार्ड नंबर 03 में 23 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन : खेल मैदान, सड़क सुरक्षा, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक भवन के निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल