सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने रायपुर मतगणना केंद्र में तैयारियों का लिया जायजा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 2 दिसंबर 2023|छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कल होने वाली मतगणना से पहले रायपुर मतगणना केंद्र में तैयारियों का जायजा लिया। कुछ देर पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकादी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। पारदर्शिता हेतु 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 90 में से 6 सीटो पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होंगे।

बता दें कि मतगणना हाल में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इसके बाद 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी, तब जाकर 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गणना शुरू होगी।

Share
पढ़ें   NDPS Act के तहत कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही: नशीली दवाओं के साथ सगे भाई रंगे हाथों गिरफ्तार