घोषणापत्र में किए गए वादों को लागू करना पहली प्राथमिकता – डॉ रमन सिंह

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 4 दिसंबर 2023|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा…प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटी और हमारी पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी।”

सीएम पद की दौड़
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लैंडस्लाइड विक्ट्री दर्ज की है. कांग्रेस की इतनी बड़ी हार का अंदाजा ग्राउंड पर काम करने वाले लोगों को भी नहीं था. यह क्यों और कैसे हुआ इस पर अलग-अलग वजह हो सकती है.

पर इतना तय है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्‍मे की ही जीत मानी जाएगी। स्थानीय स्तर पर किसी भी नेता को मुख्यमंत्री चेहरा नहीं बनाया गया था. इसलिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी बहुत हैं.

पर भाजपा किसी को मुख्यमंत्री घोषित करने से पहले 2024 के लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखेगी‌. भारतीय जनता पार्टी की पूरी रणनीति इस समय कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों पर ही फोकस है.

Share
पढ़ें   सीएम हाउस का घेराव भाजयुमो के प्रदर्शन में गिरने से इंस्पेक्टर हुए घायल, अस्पताल में भर्ती