छत्तीसगढ़ में 54 दिनों से लागू आचार संहिता आज से निष्प्रभावी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 5दिसंबर।आज मंगलवार को सभी 90 सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में 54 दिनों से लागू चुनाव आचार संहिता निष्प्रभावी हो जाएगी। सीईओ रीना कंगाले कल आयोग की इस आशय की सूचना और नव निर्वाचितों की नामावली राज्यपाल हरिचंदन को सौंपकर छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के गठन का आग्रह करेंगी।

 

 

छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई थी। और चुनाव दो चरणों में 7, 17 नवंबर को कराए गए थे। आयोग कल ही पांचवी विधानसभा के विघटन( डिज़ाल्व) की भी अधिसूचना जारी कर देगा। इसके साथ ही कांग्रेस के 32, भाजपा के तीन विधायक पूर्व हो जाएंगे। इन्हें अब पेंशन की पात्रता होगी ।

वहीं सभी 90 विधायकों को लाखो रूपए के वेतन भत्ते का पैकेज शुरू हो जाएगा। भाजपा के 54 मे से 13 मुख्यमंत्री और मंत्री बनेगे, उन्हे उस स्तर के वेतन भत्ते दिए जाएंगे । गुटीय और क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए 10-12 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में उप मंत्री बनाया जा सकता है। तो कुछ अन्य को विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष भी बनाया जाएगा ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अजय सिंह ने संभाला कार्यभार