प्रमोद मिश्रा
नईदिल्ली, 05 दिसम्बर । चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि आज ही ञ्जरूष्ट सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट निचले सदन में पेश होगी। सत्र में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं। उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए, देश के लिए और देश के उज्जवल भविष्य के लिए कमिटेट हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, हर समुदाय और समाज के किसान और मेरे देश के गरीब। ये 4 ऐसी महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, उनके भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ठोस योजनाएं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के उसूलों पर जो चलता है, उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है। जब गुड गवर्नेंस औऱ जनहित का समर्थन होता है तो एंटी इनकंबेंसी इरेलीवेंट हो जाती है। हम देख रहे हैं कि कोई से गुड गवर्नेंस कहता है तो इसे कोई इसे प्रो एंकेबसी कहता है। ये परिवर्तना लगातार ये परिवर्तन आ रहा है।’ नए संसद भवन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इतने उत्तम जनादेश के बाद आज हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं। जब इस नए परिसर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सत्र था और एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का अवसर मिलेगा।