16 May 2025, Fri 6:40:01 PM
Breaking

रायपुर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनियों में मारी रेड, छिपे गुंडे-बदमाशों की खैर नहीं

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 9 दिसंबर 2023|छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने आते ही अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ अब गुंडे-बदमाशों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पुलिस की कार्यवाही की गई।

दरअसल, बी.एस.यू.पी. कालोनियों एवं अटल आवासों से पुलिस को लगातार अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों के होने की शिकायतें मिल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अलग– अलग थाना प्रभारियों के साथ लगभग 100 सदस्यीय टीम द्वारा बनाकर सुबह 06 बजे थाना तेलीबांधा, सरस्वती नगर, गोलबाजार एवं टिकरापारा स्थित बी.एस.यू.पी.कालोनी एवं अटल आवास कालोनी में कार्यवाही की गई। इस दौरान बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं अटल आवास में निवासरत लोगों का रजिस्टरों में नाम, पता व मोबाईल नंबर अंकित कर डाटा तैयार किया गया। इसके साथ ही वहां रहने वाले किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने, किराये में रहने का फार्म जमा करने व जानकारी देने के निर्देश दिए गए। वही इसके अलावा अपराधिक तत्वों और अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक रहने की समझाईश भी दी गई।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार के महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 111.53 लाख रूपए स्वीकृत

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed