बीजेपी नेता की नक्सलियों ने की हत्या, बैनर लगाकर दी थी चेतावनी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 9 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, नारायणपुर के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता कोमल मांझी शीतला मंदिर में पूजा करने गए थे, जहां नक्सलियों ने टंगीया से मारकर उनकी हत्या कर दी है। नक्सलियों ने आमदई माइंस को लेकर कोमल मांझी को चेतावनी दी थी। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।पर्चा जारी कर लिखा आमदाई खदान का करोड़ो रूपये खाया है, इसके साथी आमदाई से गद्दारी न करने की बात लिखी है।

बता दें छोटेडोंगर में इससे पहले नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की थी। बैनर लगाकर घटना की जानकारी देते हुए कोमल मांझी को चेतवानी भी दी थी। बैनर में लिखा था कि – आरएसएस और बीजेपी का उपाध्यक्ष सागर साहू को जनता के फैसले के मुताबिक़ पीएलजीए ने मौत की सजा दी… आमदाई खदान का दलाल, निको कंपनी का एजेंट काम करने वाले बैदराज – कोमल मांझी, हरी मांझी ये लोग जनता के सामने आकर गलती माने, नहीं मानने पर सागर साहू जैसी मौत मिलेगी। और भी बाकी लोगों को इनके जैसा दलाली का काम ना करने की बात लिखी

 

 

 

Share
पढ़ें   CM ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खातों में डाला पैसा : CM ने हरेली तिहार के मौके पर पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 16.29 करोड़ रूपए की दी सौगात, अब तक हो चुका 526 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान