11 Apr 2025, Fri
Breaking

मुख़्यमंत्री पद की शपथ से पहले नक्सली हमला, एक जवान शहीद

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 13 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले नक्सली हमला हुआ. नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया. जबकि एक अन्य जख्मी हुआ है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान में ये हमला किया. यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. इसकी चपेट में CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवान आ गए. इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए. जबकि आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं. SP पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की है.

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री के हाथों 60 साल की नान्हीबाई को मिला उज्जवला गैस कनेक्शन: मुस्कुराते हुए बोली लकड़ी लाने अब नहीं जाना पड़ेगा जंगल

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed