10 Apr 2025, Thu 7:26:29 AM
Breaking

नए सीएम की गाड़ियों का नंबर भी नया

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियों का नंबर बदल गया है। काले रंग की ये SUV गाड़ियां सड़क पर पूरी धाक जमाते हुए निकलती हैं।

अब तक इन गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सवारी करते थे। 23 अगस्त 2023 को कांग्रेस सरकार ने इन गाड़ियों को परचेज किया था। मौजूदा सरकार में गाड़ियां वहीं हैं, लेकिन इनमें एक बदलाव किया गया है।

इन गाड़ियों में दर्ज भूपेश बघेल के लकी नंबर को हटा दिया गया है। बघेल जब इन SUV में सवारी करते थे तब इनका नंबर था CG 02 BB 0023।

ये नंबर BB और 0023 की वजह से चर्चा में आ गया था। सुरक्षा वजहों से इसे बदल दिया गया है। फिलहाल जो नंबर मुख्यमंत्री के लिए अलॉट किया गया है वो पुलिस कैटेगरी का है।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर बन रहा है आईटी हब: युवाओं को मिल रहे हैं रोजगार के अनगिनत अवसर, छत्तीसगढ़ में हो रहा है आर्थिक विकास

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed