15 May 2025, Thu 12:18:09 AM
Breaking

अग्निवीर सेना भर्ती : 680 में 244 युवा दौड़ में हुए सफल

प्रमोद मिश्रा

जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर 2023|अग्निवीर भर्ती के पहले दिन छत्तीसगढ़ के 3 जिलों (बिलासपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती) के कुल 815 युवाओं को प्रथम दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 680 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 244 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सेना भर्ती कार्यालय से राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारुरूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है।

सेना भर्ती कार्यालय ने अपील की है भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है, जालसाजो के झांसों में न आए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती के लिए 6853 युवाओं ने सीईई परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Share
पढ़ें   रायपुर के कन्हैरा गांव में 6 गायों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप: कांग्रेस ने बताया सरकार की लापरवाही का नतीजा, गौठान बंद होने और चारा-पानी की किल्लत को बताया जिम्मेदार

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed