12 May 2025, Mon 5:53:42 AM
Breaking

कार की विंडो में हाथ फंसाकर युवक को 3 किमी तक घसीटा, मामूली सी बात पर क्रूरता की हदें पार

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 19 दिसंबर 2023|दुर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बाइक सवार एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवारी युवक कार चालक से ठोकर मारने की वजह पूछने पर कार चालक ने बाइक सवार युवक को घसीटते हुए आगे लेकर चला गया। जिसके बाद कार छोड़कर फरार हो गया।



दुर्ग सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पटेल चौक पर एक बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मारी। जिसके बाद युवक जब कार सवार लोगो के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर कार चालू कर दी। कुछ दूरी तक युवक वैसे ही लटका रहा और उसको रगड़ते हुए गिराने की कोशिश भी की।

उसके बाद तेज रफ्तार कार को नदी रोड ले गए वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद घेरा बन्दी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनो आरोपी रायपुर के रहने वाले है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

Share
पढ़ें   DMF फंड को लेकर CM का जरूरी निर्देश : स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के लिए विभागीय बजट से खर्च करने निर्देश, DMF मद के आय-व्यय के सोशल ऑडिट के लिए राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ का किया गया गठन

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed