13 Apr 2025, Sun 3:23:49 PM
Breaking

सकारात्मक पहल : बंछोर परिवार द्वारा यशोदय भवन का किया गया लोकार्पण, वाचनालय में बच्चों के लिए विशेष सुविधा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 दिसंबर 2023

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज में कृष्णा बनछोर द्वारा निर्मित हाल एवं वाचनालय कक्ष युक्त यशोदय भवन का लोकार्पण किया गया। हथखोज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्वर्गीय यशोदा बंछोर और स्वर्गीय उदय राम बंछोर की स्मृति में उनकी पुत्रवधू श्रीमती कृष्णा बनछोर द्वारा बनवाया गया है, इसमें शाला की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा सकेगी।

 

कार्यक्रम में रवि शंकर विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुल सचिव एवं विवेकानंद विद्यापीठ रायपुर के सचिव डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा, भीखम लाल बंछोर, रमाकांत बंछोर, पार्षद राकेश बंछोर, पारस बंछोर, अनिल बंछोर एवं ग्राम हथखोज के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

बंछोर परिवार के द्वारा जनहित में की गई इस सकारात्मक पहल से शाला के सभी छात्र लाभान्वित होंगे और विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा सकेंगी।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री आज ठाकुर प्यारेलाल सिंह के प्रतिमा अनावरण एवं किसान-मजदूर सम्मेलन में होंगे शामिल, राजनांदगांव जिले में 93.61 करोड रूपए की लागत के 110 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

 

 

 

 

 

You Missed