13 Apr 2025, Sun 1:24:53 PM
Breaking

बलौदाबाजार MLA बनेंगे कैबिनेट मंत्री : जिले में सत्ता पक्ष के एक मात्र विधायक टंकराम वर्मा, मंत्रियों के PA रहने वाले विधायक आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, देखें उनका सियासी सफर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 दिसंबर 2023

छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट का विस्तार होने वाला है और 9 मंत्री आज कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हैं । इन मंत्रियों की लिस्ट में बलौदाबाजार के विधायक टंकराम वर्मा का नाम भी शामिल है , जो आज कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हैं ।

 

कभी कई मंत्रियों के PA रहने वाले टंकराम वर्मा आज खुद मंत्री पद की शपथ लेंगे । आपको बताते चलें कि बलौदाबाजार जिले में विधानसभा की कुल 3 सीटें आती हैं, जिनमें दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है, तो वहीं जिले में सत्ता पक्ष के एकमात्र विधायक टंकराम वर्मा है । टंकराम वर्मा के कैबिनेट मंत्री की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है । लोगों को कहना है कि अब क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा ।

 

कैसा रहा सफर?

टंकराम वर्मा रमन सरकार में दयालदास और केदार कश्यप के PA थे और कल मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। टंकराम वर्मा पूर्व सांसद करुणा शुक्ला और रमेश बैस के भी PA रहे हैं। यानि कभी मंत्रियों के PA रहने वाले टंकराम वर्मा आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष के साथ समाज में भी प्रमुख पद पर रहे टंकराम

जिले में जिला पंचायत चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतकर आने वाले टंकराम वर्मा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी हैं । 12 जून 1962 को जन्में टंकराम वर्मा ने एम ए राजनीति शास्त्र और समाजशास्त्र में किया है । साथ ही एल एल बी की भी पढ़ाई की है । आर एस एस बैकग्राउंड से आने वाले टंकराम लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं ।

पढ़ें   माओवादी आतंक विरोधी अभियान के हर मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार को मिली अच्छी सफलता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed