CM विष्णुदेव साय का सभी SP और कलेक्टरों को सख्त निर्देश : कानून व्यवस्था और राजस्व के मामले को लेकर ली समीक्षा बैठक, CM साय का निर्देश : “जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई, राजस्व मामलों का हो समय पर निपटारा”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 दिसंबर 2023

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के सभी एसपी और कलेक्टरों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की । बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए हैं । सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए, जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई ।

 

 

 

मुख्यमंत्री राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर भी सख्ती दिखाई दी है । सीएम विष्णुदेव साय ने राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही ‘राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए’, राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए ।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किए गये चिकित्सक, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. ए. विजय आनंद ने कहा - 'मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है'