27 Apr 2025, Sun 3:22:55 PM
Breaking

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या भगवान राम के ननिहाल में भव्य शोभायात्रा हेतु आयोजन समिति की बैठक संपन्न

प्रमोद मिश्रा


रायपुर, 23 दिसंबर 2023| दिनांक 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है | जिस दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी | इसके पूर्व संध्या 21 जनवरी 2023 को भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में भव्य शोभा यात्रा सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली जा रही है | जिसके लिए आयोजन समिति की बैठक नलघर चौक स्थित बैद्यनाथ मंदिर में संपन्न हुई |

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राम भक्त एवं कार्यक्रम के संरक्षक शशि व्यास ने बताया कि यह शोभायात्रा सर्व हिंदू समाज मिलकर भगवान राम के स्वागत के लिए निकल रहा है यह शोभायात्रा रायपुर के मरीन ड्राइव से तेलीबांधा चौक, वीआईपी चौक होते हुए राम मंदिर तक जाएगी इसके पश्चात राम मंदिर में भव्य महा आरती के साथ संपन्न होगी | इस कार्यक्रम हेतु सभी समाज का पूर्ण समर्थन मिल रहा है | लगातार समाज के हर वर्ग को आमंत्रण देने का काम भी जारी है | मैं राजधानी रायपुर की जनता से आह्वान करता हूं कि आप सभी भी इस शोभायात्रा का हिस्सा बने और भगवान राम का भव्य स्वागत करें |

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लोगों में भारी उत्साह

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed