छत्तीसगढ़ में कांपी धरती, अंबिकापुर में 3.3 तीव्रता का भूकंप; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26दिसम्बर 2023।छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में भूकंप (earthquake in ambikapur) के झटके महसूस किये गए हैं. रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई है. इलाके में भूकंप दोपहर 2.50 मिनट में पर आया. इस झटके में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (National Center for Seismology) के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 50 मिनट अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई. सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है. 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती.

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय द्वारा जशपुर जिले के 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण : अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के आभार के साथ माटी कला बोर्ड की टेराकोटा योजना के अंतर्गत कला के निखार और आय वृद्धि का महत्वपूर्ण प्रयास