प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 28 दिसम्बर 2023: बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सदस्यों एवं नगर के धार्मिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नागरिकों द्वारा बैठक कर नगर के हृदय स्थल यज्ञ परिसर पुराना क्लब दशहरा मैदान में भगवान श्री हनुमानजी की प्रेरणा एवं भगवान श्री राम जी की असीम कृपा से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम मे बहु प्रतिक्षित सैकड़ों वर्षों के भयंकर संघर्ष लाखों रामभक्तों के बलिदान एवं लंबी कानूनी प्रक्रिया के पश्चात बनकर तैयार हुए भव्य मंदिर में भगवान श्री राम के बालरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है जिसका साक्षी संपूर्ण विश्व बनने जा रहा है और इस मंगल अवसर पर विश्व भर में हिन्दू सनातनी समाज भारत ही नहीं अपितु बाहर भी नगर ग्राम कस्बों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम होने जा रहे हैं इसी के निमित्त धर्म नगरी बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम के ननिहाल) मे परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद एवं नगर तथा क्षेत्र वासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष होने वाले विश्व कल्याण महायज्ञ जो कि पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है इस वर्ष श्री राम जन्मभूमि विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के महान एवं दिव्य अवसर पर “श्री मानस महायज्ञ एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है जो पौष शुक्ल पंचमी सोमवार 15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति के पवित्र दिवस संगीतमय जलयात्रा,श्री राम दरबार झांकी भ्रमण से प्रारंभ होकर पौष शुक्ल पूर्णिमा गुरूवार 25 जनवरी 2024 को पूर्णाहुति कलशयात्रा महाआरती भोग भंडारे के साथ संपन्न होगा जिसमें प्रत्येक दिवस प्रातः यज्ञ आचार्यों के सानिध्य में वेदमंत्रों मानस पाठ के साथ प्रारम्भ होगा एवं प्रतिदिन यज्ञ विराम के पश्चात् संध्या संगीतमय सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, राम कथा, राम लीला, भजन आदि कार्यक्रमों का मंचन होगा साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के विशेष दिवस में राम दरबार का संगीतमय नगर भ्रमण अयोध्या में हो रहे दिव्य आयोजन का यज्ञ स्थल में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा |
समिति के सदस्यों ने ये जानकारी दी एवं श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य भक्तिमय आयोजन से सपरिवार तन मन धन से जुड़ने एवं सहयोग करने का आग्रह किया |
उक्त बैठक में प. द्वारिका प्रसाद शास्त्री, मोतीराम वर्मा, खोडस राम कश्यप, के के वर्मा,प्रेम नारायण केशरवानी, प्यारेलाल सेन, सुरेंद्र जायसवाल बुधराम अग्रवाल,मोरध्वज श्रीवास्तव विवेक आनंद तिवारी, संजय नारायण केशरवानी, अक्षर अग्रवाल, संतोष वैष्णव, विनय गुप्ता, वरूमल हरिरमानी, नीलम दीक्षित, दिनेश ठाकुर, दीप कुमार बाजपेयी, कृष्णानंद अग्रवाल, आशीष मिश्रा, पीयूष मिश्रा, गणेश शंकर साहू, राजेश केशरवानी, शिवप्रकाश तिवारी, अशोक गुप्ता, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, वासुदेव ठाकुर लाला एवं अभिषेक तिवारी मिकी उपस्थित रहे |
हनुमान तेहि परसाकर पुनि कीन्ह प्रणाम।
राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम।।
सियावर रामचंद्र की जय
पवनसुत हनुमान की जय