8 May 2025, Thu 3:41:21 AM
Breaking

सीएम साय आज जशपुर एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर


प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 दिसंबर 2023
 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 29 दिसंबर को जशपुर और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे ग्राम तुर्री (बंदरचुवां) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.50 बजे ग्राम बगिया लौट आएंगे।
    मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12.15 बजे ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील के ग्राम भुईयापानी पहुंचेंगे और वहां अपरान्ह 2.30 बजे ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना‘ के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। श्री साय भुईयापानी से 2.40 बजे कार द्वारा रवाना होकर 2.45 बजे रायगढ़ जिले के ही ग्राम कमरगा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.35 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया लौट आएंगे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न - परिवहन मंत्री मो. अकबर ने दिए जरूरी दिशा निर्देश, जिला सड़क सुरक्षा समिति की हर माह नियमित बैठक करने के दिये निर्देश

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed