प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 दिसंबर 2023
देशवासियों को साथ पूरी दुनिया को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है, जिस दिन श्री राम लला अयोध्या में विराजमान होंगे ।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। देशभर के लोगों को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है। क्योंकि इस दिन राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस विशाल भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है। राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 300 मीट्रिक टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा।
इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। सीएम विष्णुदेव साय आज चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे। राजधानी रायपुर के राम मंदिर से ट्रक से भरे चावल का रवाना करेंगे। अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार यह चावल की खेप एक जनवरी तक अयोध्या पहुंच भी जाएगी। भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं।