च्‍वाइस सेंटर में जमा कर सकेंगे संपत्ति कर, निगम प्रशासन ने बकाएदारों के लिए शुरू की ये सुविधा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 दिसंबर 2023: नगर निगम रायपुर के 70 वार्डों में बकाया संपत्तिकर का भुगतान करने के लिए निगम प्रशासन ने सुविधा उपलब्ध कराई है। अब शहर के किसी भी च्‍वाइस सेंटर में संपत्तिकर का भुगतान किया जा सकता है। च्‍वाइस सेंटर के 50 से अधिक संचालकों को निगम के अधिकारियों ने तैयार माड्यूल का प्रशिक्षण दिलाया।

निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, उपायुक्त राजस्व डा. आरके डोंगरे सहित सभी जोनों के सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आइटी विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने शहर के चाइस सेंटर संचालकों को संपत्तिकर संग्रहण की प्रक्रिया के लिए तैयार माड्यूल की जानकारी दी।

उन्हें च्‍वाइस सेंटर में आने वाले संपत्ति करदाताओं से कर लेने की निगमकी आनलाइन भुगतान प्रणाली, करदाता की आइडी सर्च करने के साथ ही बकाया कर की राशि की जानकारी देने को कहा। करदाता नागरिक यदि चाहें, तो संपत्तिकर का नकद भुगतान भी चाइस सेंटर में कर सकेंगे।

ऐसे प्रकरण आने पर नकद लेकर डिजिटल भुगतान निगम की प्रणाली में कर दिया जाएगा। कर भुगतान होते ही उसकी रसीद सिस्टम से जनरेट हो जाएगी, जिसे प्रिंट कर करदाता को संचालक अपनी सील लगाकर और हस्ताक्षर करके देंगे। डिजिटल भुगतान सिस्टम में आने वाले सभी माध्यमों से शहर का कोई भी संपत्तिकर दाता चाइस सेंटर जाकर अपना बकाया कर का आसानी से भुगतान कर सकेगा।

 

 

 

पारदर्शिता से होगा कर संग्रहण निगम की राजस्व विभाग की आनलाइन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली के आधार पर कर संग्रहण करने का काम पूरी पारदर्शिता से होगा। इसमें एरर की संभावना भी नहीं रहेगी। यह सुविधा शुरू होने से करदाता को अपने घर के पास ही कर भुगतान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर शेष 30 से अधिक चाइस सेंटर संचालकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक चाइस सेंटर को अधिकृत करने की भी कोशिश की जाएगी।

Share
पढ़ें   फर्जी अस्पताल घोटाला : प्रदेश में 1000 करोड़ रुपये का हुआ है फर्जी अस्पताल घोटाला..सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के हाई कोर्ट को दिया है सुनवाई करने का निर्देश... पढ़िए पूरी रिपोर्ट