रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने ली अधिकारियों की बैठक: जन शिकायतों एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 6 जनवरी 2024|नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज सभी जोन कमिश्नर व विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर शहरी स्वच्छता, नागरिक सेवाओं व अन्य जन सुविधाओं के लिए देश के विभिन्न शहरों में हो रहे नवाचारों के अनुरूप गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि प्राप्त जन शिकायतों एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही कर शहरी प्रशासन को अधिकाधिक जनोपयोगी स्वरूप दें तथा केंद्र व राज्य सरकार की हर योजना का लाभ लक्षित समूह व नागरिकों तक पहुँचाने में पूरी जिम्मेदारी से जुट जायें।

नगर निगम रायपुर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कमिश्नर श्री मिश्रा ने योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी आज की ।बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, श्री विनोद पांडेय, श्री शैलेंद्र पटले, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.के. हलदार, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख व जोन कमिश्नर शामिल हुए। इस बैठक में स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए कार्य योजना निर्धारित कर उस पर अमल करने का सुझाव उन्होंने दिया, उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों , तृतीय लिंग समुदाय , वृद्ध व महिलाओं तक इन योजनाओं की पहुँच अवश्य सुनिश्चित करें । मच्छरों की रोकथाम के लिए सभी जोन को रोस्टर तैयार कर फॉगिंग मशीन से दवा के छिड़काव के निर्देश भी उन्होंने इस बैठक में दिए। स्वच्छता में जीएफसी स्टार रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग मिलने पर उन्होंने पूरी टीम की सरहाना की और 7 स्टार रैंकिंग के लिए तय मापदंडों को पूरा करने अभी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छतम शहर के रूप में रायपुर की पहचान बनाये रखने आम नागरिकों की सीधे भागीदारी पर जोर दिया एवं नगर के सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभिवृद्धि, जल आपूर्ति, वेंडर्स व्यवस्थापन, मार्गों पर पशु विचरण, श्वान नियंत्रण, जैसे विभिन्न विषयों पर भी अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है।

Share
पढ़ें   CG अनुकंपा नियुक्ति घोटालाः ईओडब्ल्यू ने की शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति घोटाले की जांच शुरू