29 May 2025, Thu 11:48:12 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की मौत : रात्रि में सोए बैगा आदिवासियों की सुबह मिली लाश, घर में जलकर गई तीनों की जान, पढ़ें मौत की वजह

प्रमोद मिश्रा

कवर्धा, 15 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रात्रि में सोते हुए एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासीयो की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक पति – पत्नी और 12 वर्षीय बेटे की हुई जलने से मौत हो गई। सुबह पड़ोसियों ने शवों को देखा । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर कर रही छानबीन कर रही है ।

चुल्हे कि आग कि चपेट में आने से जलने की आशंका जताई जा रही है। मृतक का नाम बुधराम सिंह बैगा 35 साल, हीरामती बैगा 32 साल , जोनहूराम बैगा 12 साल। कुकदूर थाना अंतर्गत नागाडबरा गांव की घटना।

Share
पढ़ें   बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने हड़हापारा में ग्रामीणों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार: 11 मुद्दों का संकल्प लेकर जनता से किया अपील, भाजपा सरकार की योजनाओं पर जनता का हो रहा विश्वास

 

 

 

 

 

You Missed