9 May 2025, Fri 3:38:47 AM
Breaking

अवैध कब्जों पर कब चलेगा बुलडोजर? : राजस्व मंत्री के जिले में ही लोगों में अवैध कब्जा करने मची होड़, कटगी में पंचायत प्रतिनिधियों की कुंभकरणीय नींद के चलते चारागाह खा गए कब्जाधारी, खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन आया हरकत में

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/कटगी, 16 जनवरी 2024

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के गृह जिले में ही अवैध कब्जाधारियों में सरकारी जमीन को कब्जा करने की होड़ मची हुई है । दरअसल, कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम कटगी में योजनाबद्ध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है । कटगी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव लखमइसत्ती, कलमीडीह में पहले ही सभी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, अब ग्राम कटगी में भी सरकारी जमीनों पर बेधड़क कब्जा किया जा रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि सरकारी जमीन पर कब्जे के बावजूद पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं और कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । दरअसल, कुछ माह के बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी जिसके बाद हो सकता है कि अवैध कब्जाधारी सरकारी जमीन पर अपना मकान खड़ा कर दें ।

 

कटगी में अवैध कब्जों की भरमार

ग्राम पंचायत कटगी में अवैध कब्जाधारियों ने शमशान, चारागाह से लेकर खेल मैदान और अन्य जगहों पर कब्जा कर रखा है । कटगी पंचायत में आने वाले ग्राम लखमईसत्ती में कोई भी सरकारी जमीन नहीं बची है जिसपर कब्जाधारियों ने कब्जा न किया हो । वहीं कलमीडीह में अवैध कब्जाधारियों ने कोई भी सरकारी जमीन को कब्जा करने के लिए नहीं छोड़ा है जिसके चलते अब कटगी में कोई भी खेल मैदान के लिए जमीन नहीं बची है । ऐसा हो नहीं सकता की ग्राम पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि इससे अनजान हो, लेकिन लगता तो यही है कि पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि अपनी आंखों में काली पट्टी बांधकर इसका मजा लेकर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाह रहे हैं ।

पढ़ें   Raipur :राजधानी में तेज गर्मी, एक-दो दिन हीट वेव जैसे रहेंगे हालात

योजनाबद्ध तरीके से कब्जा

जानकर बताते हैं की जब विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू हुआ और अधिकारी चुनावी कार्य में व्यस्त हुए तो लखमईसत्ती ने धड़ाधड़ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर दिया । कुछ इसी तरह से इस बार भी कटगी में सरकारी जमीनों पर कब्जा किए लोगों की नियत दिखाई दे रही है । माना जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता लगते ही फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।

राजस्व मंत्री के जिले में ऐसी स्थिति काफी दुखदाई

सूबे के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का यह गृह जिला है और अगर मंत्री के गृह जिले में ही ऐसी स्थिति रहेगी तो कई प्रकार के सवाल उठने लाजमी है । क्या पंचायत सचिव और पटवारी की जिम्मेदारी नहीं है कि अपने उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराएं? क्या तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोई कार्रवाई जान बूझकर नहीं कर रहे हैं?

खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया प्रशासन

समाचार पत्रों और अन्य मीडिया माध्यमों में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज तहसीलदार के साथ पटवारी ने जाकर स्थल का मुआयना किया । अवैध कब्जों को देख अधिकारी भी दंग रह गए । अधिकारियों ने दो दिन की मोहलत कब्जाधारियों को दी है, अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए 2 दिन में अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया है ।

अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) ने क्या कहा?

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भूपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली तत्काल मैने तहसीलदार और पटवारी को मौका स्थल पर भेजा है और कब्जाधारियों को जमीन खाली कराने का निर्देश दिया गया है ।

पढ़ें   आदिवासी और कृषि केंद्रित नीतियों के साथ राज्य के समग्र विकास पर साय सरकार की मजबूत पकड़: माओवादी क्षेत्रों में सुरक्षा और ग्रामीण सशक्तिकरण पर विशेष जोर

 

लखमईसत्ती के साथ कलमीडीह और कटगी के अन्य बेजा कब्जाधारियों पर कार्रवाई कब?

ग्राम पंचायत कटगी के ताजा मामले में जरूर प्रशासन हरकत में दिखाई दे रहा है लेकिन बड़ा सवाल अभी भी यही है कि बाकी कब्जाधारियों पर कब कार्रवाई होगी । ऐसे लोग जो सरकारी जमीन पर अपनी कुंडी लगाकर बैठ गए हैं, उनपार कार्रवाई कब होगी? क्योंकि कटगी के साथ कलमीडीह और लखमईसत्ती में कई ऐसे कब्जाधारियों आज भी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर बैठे हैं ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed