भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ श्री मानस महायज्ञ

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 16 जनवरी 2024|: नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर यज्ञ समिति बलौदाबाजार द्वारा यज्ञ स्थल दशहरा मैदान बलौदाबाजार में श्री मानस महायज्ञ का प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा कीर्तन मंडलियों के साथ निकली जिसमें नगर की महिलाओं एवं रामभक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया यात्रा में मुख्य आकर्षण रथ में सवार श्री राम लक्ष्मण माता जानकी एवं हनुमान जी की सुंदर प्रतिमा रही जिसकी नगरवासियों ने जगह जगह आरती उतारी एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया नगर भ्रमण में भाटापारा के गायक दीपक केशरी ने अपने मधुर भक्ति गीतों से पुरे नगर को भक्ति रस से सराबोर कर दिया|कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पुराना बस स्टैंड पिपरहा तालाब बजरंग चौक नेहरू चौक गाँधी चौक मानस मंदिर सुभाष चौक होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची|


सर्वविदित है की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला अपने दिव्य एवं भव्य नवनिर्मित विशाल मंदिर परिसर में विराजमान होने जा रहे हैं और उसी के निमित्त सम्पूर्ण विश्वभर में सनातनी हिन्दू समाज अपने ग्राम नगर घरों मठों मंदिरों चौक चौराहों में इस पवित्र दिवस को सजाने सँवारने और विभिन्न आयोजनों में जुटा हुआ है सभी जगह हिन्दू जनमानस छोटे बड़े सुंदर धार्मिक आयोजनों में लिप्त है बलौदाबाजार नगर में भी उसी तारतम्य में इस दिवस को विशेष बनाने के लिए विश्व कल्याण की कामना को लेकर नगरवासियों के सहयोग से यज्ञ समिति द्वारा ग्यारह दिवसीय श्री मानस महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें पंडित पुरोहितों द्वारा राम चरित मानस के पाठ के साथ यज्ञ भगवान को आहुति दी जाएगी प्रतिदिन यज्ञ विराम के पश्चात् संगीतमय हनुमान चालीसा सुंदरकांड रामकथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा | जय सियाराम

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के नक्शेकदम पर केंद्र, जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर, गौठानों के माध्यम से किया जाएगा जैविक खाद का उत्पादन