भाजयुमो प्रभारी आलोक डंगस तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

*रायपुर, 17जनवरी 2024।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक डंगस जी का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आगामी 17 जनवरी से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में 25 जनवरी को “नमो नव मतदाता सम्मेलन” देशभर के 5000 स्थानों में एकसाथ होगा। छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों पर यह सम्मेलन होगा। इस सिलसिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक व तैयारियों और निरीक्षण के लिए श्री डंगस सभी संभागों में जाएंगे। श्री डंगस इस कार्यक्रम के लिए लगातार प्रवास व ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ तैयारी की जा रही है। युवाओं में इस कार्यक्रमों को लेकर बहुत उत्साह है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन के लिए पंजीयन भी किया जा रहा है। श्री डंगस का प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार है : 17 जनवरी 2024 को रायपुर पहुँचकर उसी दिन रात को अम्बिकापुर चले जाएंगे। 18 जनवरी 2024 को 11 बजे सुबह अम्बिकापुर संभाग के सभी प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। उस दिन शिक्षा संस्थानों व नव युवाओं से संपर्क कर पंजीयन करवाएंगे।18 जनवरी 2024 को रात को बिलासपुर निकलेंगे। 19 जनवरी 2024 को बिलासपुर संभाग की बैठक करेंगे और शिक्षा संस्थानों में पंजीयन करवाएंगे।

Share
पढ़ें   आस्था का महापर्व : सीएम भूपेश बघेल हुए छठ पर्व में हुए शामिल, CM बोले : "छठ पर्व प्रकृति की उपासना का पर्व"