24 Apr 2025, Thu 5:06:22 PM
Breaking

राममय माहौल : छत्तीसगढ़ की लोक गायिका ने गाया भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर गाना, CM विष्णुदेव साय ने की गायिका की तारीफ, लिखा : “आप भी राम भक्ति से सराबोर यह भजन अवश्य सुनें….जय श्री राम”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 जनवरी 2024

पूरे देश में भगवान श्री रामलला की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है । इस समय पूरी दुनिया के साथ भारत और छत्तीसगढ़ में भी सभी लोग भगवान श्री राम की भक्ति में लीन हैं ।

 

भगवान श्री राम जी की मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ की लोक गायिका आरु साहू ने एक सुमधुर गीत गाया है । सोशल मीडिया पर यह गीत धमाल मचा रही है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस गीत और गायिका आरू साहू की खूब तारीफ की है ।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में तारीफ करते लिखा है –

नन्हीं गायिका आरू (ओजस्वी) साहू से मिलकर और उसका गीत सुनकर मन अभिभूत हो गया, बिटिया को प्यारी और सुमधुर कंठ का वरदान मां सरस्वती की देन है।

मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मैं प्रभु राम भक्त केंवट राज की भक्ति भावना पर आधारित गीत के विमोचन का निमित्त बना।

आरू बिटिया पर श्री राम की कृपा और आशीर्वाद हमेशा बना रहे। बिटिया इसी तरह आगे बढ़े और संगीत के क्षेत्र में प्रदेश का नाम ऊंचा रखे। मैं यही कामना करता हूं।

पढ़ें   अद्भुत मामला : यहां खेत में सिंचाई के लिए किसान ने करवाया था बोर...लेकिन ट्यूबवेल से अब निकल रहा गर्म पानी..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आप भी राम भक्ति से सराबोर यह भजन अवश्य सुनें। जय श्री राम

Share

 

 

 

 

 

You Missed