10 May 2025, Sat 4:20:14 PM
Breaking

रायपुर में गैस माफिया पर बड़ी कार्रवाई: गोवर्धन नगर में पुलिस ने पकड़ा 7.5 लाख का अवैध गैस सिलेंडर जखीरा, धर्मेंद्र सोनी गिरफ्तार, 209 सिलेंडर और वाहन जब्त

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 अप्रैल 2025 — रायपुर पुलिस ने खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर में अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडरों के भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मेंद्र सोनी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 209 गैस सिलेंडर और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।

20 अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि गोवर्धन नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा।

 

मौके से धर्मेंद्र सोनी (35 वर्ष, निवासी गुढ़ियारी, रायपुर) को पकड़ा गया, जो एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 04 MY 6534) में सिलेंडरों को लोड कर रहा था। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने पूर्ति गैस, सीजी गैस, इंडेन, भारत गैस, एचपी, गो गैस और ब्लू गैस कंपनियों के कुल 209 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए। आरोपी के खिलाफ खमतराई थाना में अपराध क्रमांक 367/25 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी टीम में इनकी रही अहम भूमिका:

खमतराई थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौड़, अविनाश टंडन और खमतराई थाने के उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पढ़ें   किसानों के हित में मांग : बलार बांध से नहर में पानी छोड़ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता से कटगी की सरपंच ने की मांग, पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और अवैध गैस सिलेंडर के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed