25 May 2025, Sun 6:17:47 PM
Breaking

CG के सरगुजा में दिल दहला देने वाली घटना: पिता के एक साधारण सवाल से आहत होकर 10वीं की छात्रा नेहा बरगाह ने की आत्महत्या, ब्लेड से गला रेतकर दी जान, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

डेस्क

सरगुजा, 21 अप्रैल 2025

जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा नेहा बरगाह ने मामूली पारिवारिक पूछताछ के बाद आत्महत्या कर ली। यह हादसा रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे का है, जब नेहा घर लौटी तो उसके पिता राजेंद्र प्रसाद ने सामान्य सा सवाल किया – “इतनी तेज धूप में बाहर कहां घूम रही थी?”

बताया जा रहा है कि यह सवाल नेहा को नागवार गुजरा। नाराज होकर वह सीधे अपने कमरे में गई और धारदार ब्लेड से गला रेत लिया। जब नेहा की बहन कमरे में पहुंची, तो वह नजारा देख दहशत में आ गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने नेहा को खून से लथपथ पाया और पास ही ब्लेड पड़ा था।

परिवार ने तुरंत उसे निजी वाहन से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ कर नेहा की मानसिक स्थिति और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कवि पवन दीवान के नाम से राज्य अलंकरण पुरस्कार प्रदाय करने की घोषणा, CM ने कहा - 'छत्तीसगढ़ की माटी से संत कवि पवन दीवान का था गहरा लगाव'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed