10 May 2025, Sat 5:01:20 AM
Breaking

बीजापुर में IED ब्लास्ट से सीएएफ जवान शहीद: नक्सलियों ने पहाड़ों में धमाके की दी थी चेतावनी, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

डेस्क

बीजापुर, छत्तीसगढ़, 21 अप्रैल 2025

बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि 19वीं बटालियन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी (26) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी शहादत हो गई।

 

यह घटना तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जो मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर है। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज

पूरे बस्तर संभाग में माओवादियों के खात्मे के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की घोषणा की है। इस डेडलाइन के बाद से सुरक्षा बलों ने दबाव तेज कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हालांकि, नक्सली अब भी अपनी मौजूदगी जताने के लिए आईईडी ब्लास्ट जैसे हमले कर रहे हैं।

हाल ही में नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर ग्रामीणों को पहाड़ी इलाकों में न जाने की चेतावनी दी थी, जिसमें सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहाड़ों पर IED लगाए जाने की बात कही गई थी।

सरकार की नई नक्सल पुनर्वास नीति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने माओवादियों के सरेंडर के लिए नई पुनर्वास नीति लागू की है। लोन वर्राटू और पूर्णा नारकोम जैसी योजनाओं के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को नकद सहायता और सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

पढ़ें   बड़ी खबर : ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने सदन में की बड़ी घोषणा, जिला पंचायत CEO समेत 15 अधिकारी होंगे निलंबित, मनरेगा में घोटाले का आरोप

साल 2025 में बस्तर में IED घटनाएं – एक नजर

  • 18 अप्रैल: बीजापुर में 1.5 किग्रा के दो IED बरामद कर नष्ट किए गए
  • 13 अप्रैल: रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर 20 किलो का IED डिफ्यूज
  • 10 अप्रैल: कोबरा टीम आईईडी से बाल-बाल बची
  • 9 अप्रैल: प्रेशर IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल
  • 7 अप्रैल: अबूझमाड़ में ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल
  • 4 अप्रैल: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत
  • 30 मार्च: बीजापुर में महिला की IED ब्लास्ट में मौत
  • 28 मार्च: बस्तर फाइटर्स का जवान घायल
  • 24 मार्च: बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी ब्लास्ट की चपेट में, 2 जवान घायल
  • 20 मार्च: कांकेर-नारायणपुर सीमा पर ब्लास्ट, दो जवान घायल
  • 7 मार्च: नारायणपुर में मजदूर की मौत, दूसरा घायल

बीजापुर सहित पूरे बस्तर में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन और सघन हो गया है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed