9 May 2025, Fri 6:34:11 PM
Breaking

गरियाबंद में सनसनीखेज वारदात: पूर्व पति ने की महिला की निर्मम हत्या, थाने पहुंच कर किया आत्मसमर्पण

डेस्क

गरियाबंद, 21 अप्रैल 2025

जिले के छुरा थाना क्षेत्र स्थित आवासपारा मोहल्ले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 35 वर्षीय महिला बिसनी मार्कंडेय की उसके पूर्व पति गोपी मार्कंडेय ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी स्वयं छुरा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

 

थाना प्रभारी दिलिप मेश्राम ने बताया कि आरोपी महासमुंद जिले का निवासी है। करीब डेढ़ साल पहले दोनों के बीच सामाजिक रूप से तलाक हो चुका था, लेकिन गोपी लगातार बिसनी पर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। बिसनी दो बच्चों की मां थी और आवासपारा में अपने बच्चों के साथ रह रही थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोपी पहले भी अक्सर महिला के घर आता-जाता था। सोमवार सुबह कहासुनी के बाद आरोपी ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे बिसनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share
पढ़ें   धनतेरस पर PM मोदी ने दिया युवाओं को जॉब वाला गिफ्ट : 75 हज़ार युवाओं को मिले जॉब लेटर्स, PM मोदी बोले : "100 वर्षों की समस्या 100 दिनों में खत्म नहीं होती"

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed