30 May 2025, Fri
Breaking

CG के दुर्ग में 87 करोड़ का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड: 111 फर्जी खातों में ट्रांसफर हुई रकम, केनरा बैंक मैनेजर की शिकायत पर FIR, जल्द हो सकती हैं बड़ी गिरफ्तारियां

डेस्क

दुर्ग, 21 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। केनरा बैंक की वैशाली नगर शाखा में 87 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि ट्रांसफर की गई है। यह ट्रांजैक्शन 111 बैंक खातों में किया गया, जो अब जांच के घेरे में हैं। बैंक मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया की शिकायत पर वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

19 अप्रैल 2025 को दर्ज शिकायत में मैनेजर ने बताया कि इन खातों में लगातार साइबर फ्रॉड और अन्य धोखाधड़ी से अर्जित धनराशि जमा की गई। बैंक जांच में यह भी सामने आया कि खाताधारकों को रकम की अवैधता की जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने रकम निकालकर अपराध को अंजाम दिया।

केनरा बैंक ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी संदिग्ध खातों पर नो-डेबिट मेमो लगाया, लेकिन तब तक सिर्फ 22 लाख रुपये की ही राशि होल्ड की जा सकी। बाकी की राशि पहले ही खातों से निकाली जा चुकी थी।

दुर्ग पुलिस ने अब इस मामले में भारतीय न्याया संहिता (BNS) की धारा 317(2), 317(4), 318(4) और 61(2)(a) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस मामले में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल : 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रूपए के 35 कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, बोले - "छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ छत्तीसगढ़ बनाएंगे"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed