22 जनवरी को मिल सकती है ‘महतारी वंदन योजना’ की सौगात : प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन CM विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ा ऐलान, प्रदेश की महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 जनवरी 2024

भगवान श्री रामलला की अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह माहौल देखा जा रहा है । ऐसे में प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार भी इस भक्तिमय माहौल को ऐतिहासिक बनाने में लगी हुई है । बीजेपी सरकार पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी कर रही है । वहीं सूत्र बता रहे हैं कि इस बार 22 जनवरी को देश भर में दीपावली जैसा माहौल है, ऐसे में 22 जनवरी को प्रदेश की सरकार महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सौगात दे सकती है ।

 

 

 

सूत्र बताते हैं कि सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और 22 जनवरी को मुख्यमंत्री इसका ऐलान कर सकती है । दरअसल, बीजेपी की राज्य में सरकार बनने में महतारी वंदन योजना का बड़ा योगदान रहा है । सरकार चाहती है की जो महिलाओं का आशीर्वाद विधानसभा चुनाव में मिला है, ऐसा ही आशीर्वाद लोकसभा चुनाव में भी मिले । ऐसे में 22 जनवरी को सरकार बड़ी सौगात महिलाओं को दे सकती है ।

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने की बात कही है ।

Share
पढ़ें   चलानी कार्यवाही : कोरोना गाईड लाईन का अनदेखा कर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही, तत्काल किया गया दुकान को सील