नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा : राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा, शाम तक फिर ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, BJP के साथ गठबंधन कर फिर बनेंगे CM

Exclusive Latest नई दिल्ली राजनीति

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना, 28 जनवरी 2024

बिहार की राजनीति में आज बड़ा उलट-फेर आखिरकार हो ही गया। सीएम नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

 

 

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। नीतीश के इस्तीफे से पहले बीजेपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है। बिहार में कोर ग्रुप की बैठक के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश इस्तीफा दें, फिर बीजेपी अपना पक्ष सार्वजनिक करेगी। आज फिर बीजेपी की बैठक है। बदलती सियासत में जीतनराम मांझी ने मोल-भाव की राजनीति शुरू की है। NDA का साथ देने के बदले दो मंत्रालयों की मांग रखी है। मांझी के घर के बाहर पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है।

Share
पढ़ें   29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का रायपुर में शिलान्यास, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे उपस्थित