‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’: किशनगंज में राहुल गांधी ने उठाया OBC और जाति जनगणना का मुद्दा

Exclusive Latest National

किशनगंज | राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल से बिहार में प्रवेश कर गई. किशनगंज में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने बिहार पीसीसी चीफ को बैटन पास किया. बिहार में यात्रा के पहले पड़ाव पर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर 9 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बात कही.

उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की है. उसके बाद दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय का नंबर आता है. मैं ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं. वे केंद्रीय बजट को नियंत्रित करते हैं. मैं बिहार में ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से केवल 3 ओबीसी हैं और इस प्रकार ओबीसी के लिए बहुत कम पैसा आवंटित किया गया है. इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम की बात कही है. भारत को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी दलितों की सही आबादी कितनी है.इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश तभी तरक्की करेगा, जब एक श्रमिक को भी वही सम्मान मिलेगा, जितना सम्मान किसी उद्योगपति को मिलता है. इसी लक्ष्य के लिए हम न्याय की महायात्रा निकाल रहे हैं. राहुल ने कहा, ‘पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं? हमने कहा देश में BJP-RSS की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. इसलिए हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए यह यात्रा निकाली. हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था’.

पढ़ें   #supportAarusahu : स्वर कोकिला आरु साहू के समर्थन में आये विजय जैन, विजय ने कहा - 'भारत में रहकर भारत की किसी भी प्रांत का गीत का विरोध बंटवारे जैसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए'

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है. उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं. नफरत को नफरत नहीं काट सकतीए नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है. एक तरफ BJP-RSS के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ हम मोहब्बत की बात करते हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘कल नीतीश कुमार के विश्वासघात के बाद किशनगंज के लोग राहुल गांधी और यात्रा का भव्य स्वागत कर रहे हैं. हमने नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया था लेकिन वह गिरगिट निकले’.

 

 

 

Share