टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन, घायल जवानों के उचित इलाज के लिए दिये निर्देश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 जनवरी, 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद 3 जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। घटना में घायल जवानों के उचित इलाज के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं जिससे नक्सली बौखलाये हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। हम नक्सलियों से लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों के प्रति हम कृतज्ञ हैं। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त के लिए कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान निकले थे।

Share
पढ़ें   BJP का विधानसभा घेराव : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर BJP ने किया विधानसभा घेराव का प्रयास, अरुण साव, बृजमोहन समेत अनेक कार्यकर्ता गिरफ्तार