बिग ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की रेड, सुबह से अधिकारियों की टीम पहुंची

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/अंबिकापुर, 31 जनवरी 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारा है । दरअसल, आर्थिक अनियमितता के मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद छग के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित निवास में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त आईटी की टीम के द्वारा दबिश देकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक टीम में 10 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। पूर्व मंत्री के अंबिकापुर में निवास के बाहर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और मकान के भीतर अधिकारी विभिन्न दस्तावेजो की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में जांच दल अभी कोई भी जानकारी देने से बच रही है। हालांकि अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन, छत्तीसगढ़ में बैंकों द्वारा 39 हजार 170 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का अनुमान, मंत्री रविन्द्र चौबे बोले : "कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ तेजी से मॉडल राज्य की ओर अग्रसर"