झारखंड में कभी भी हो सकता है ‘खेला’, विधायकों ने किए हस्ताक्षर

Exclusive Latest National

ब्यूरो चीफ

रांची, 31 जनवरी 2024|मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार देर शाम हुई सत्तारूढ़ गठबंधन के मौजूद विधायकों ने निर्णय लेने के लिए एक स्वर में सीएम हेमंत सोरेन को अधिकृत किया।

बैठक में मौजूद विधायकों ने समर्थन संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए। बताया गया कि विपरीत परिस्थिति आने पर निर्णय लिया जाएगा। विधायकों ने भी हामी भरी। कहा कि वे हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बैठक में भाग लेने के बाद निकले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग पूरी तरह साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे। जो भी परिस्थिति आएगी, उसका डटकर मुकाबला करेंगे। सीएम को लेकर नए नाम की चर्चा संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है।

 

 

 

विधायक पूरी तरह एकजुट हैं- इरफान अंसारी
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक पूरी तरह एकजुट हैं। सभी ने एक स्वर में समर्थन किया है। सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। साजिश करने वालों की पोल खुल गई है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक उपस्थित रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वहीं, झामुमो के चार विधायक सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम, चमरा लिंडा और रामदास सोरेन बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर चर्चा नहीं हुई।

आज फिर सीएम आवास आएंगे विधायक
सत्तापक्ष के सभी विधायकों को बुधवार को सुबह 11 बजे सीएम आवास बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि ईडी की पूर्व में हुई पूछताछ के दौरान भी विधायक सीएम हाउस में मौजूद थे।

Share
पढ़ें   कुम्हारी को बड़ी सौगात : CM भूपेश बघेल ने अपने गृह जिले में विकास कार्यों की लगाई झड़ी, CM की बड़ी घोषणा : "कुम्हारी में 23 करोड़ की लागत से बनेगी सब्जी मंडी"