24 Apr 2025, Thu 8:44:04 PM
Breaking

क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्रों की मॉनीटरिंग एवं शिकायतों के निराकरण की प्रभावी व्यवस्था लागू



प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 फरवरी 2024
क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा ने क्रेडा द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की मॉनीटरिंग एवं उपभोक्ताओं से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अत्यन्त प्रभावी व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत् सभी संयंत्रों का सतत् एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु क्रेडा के संचालन एवं संधारण शाखा के अधिकारियों की टीम तैयार कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
क्रेडा द्वारा स्थापित तथा स्थापनाधीन संयंत्रों की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग हेतु पृथक से गुणवत्ता सेल का गठन किया गया है। साथ ही प्रधान कार्यालय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक गजट, वेब पोर्टल, टोल फ्री नम्बर के माध्यम से उपभोक्ताओं तथा अकार्यशील संयंत्रों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने एवं उनके निवारण हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत् स्थापित समस्त संयंत्रों के निकट उपलब्ध हितग्राहियों, संस्थाओं, शिक्षकों, सरपंच एवं सचिवों इत्यादि के दूरभाष नम्बर प्राप्त कर उसका डाटाबेस तैयार कर उस डाटाबेस को इस प्रकार से रखा जाएगा कि अलग-अलग जिलों के कम से कम 4-5 हितग्राही या स्थल प्रत्येक दर्ज 100 की सूची में सम्मिलित हों, ताकि आकस्मिक एवं क्रम रहित सूची प्राप्त हो।
गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक फील्ड अधिकारियों को बैठक के माध्यम से भी निर्देशित किया गया है। क्रेडा द्वारा रियल टाईम प्रगति हेतु जीयोटैग्ड फोटोग्राफ्स भी फील्ड से प्राप्त किये जाते है। उपयुक्त संचालन-संधारण हेतु क्रेडा द्वारा तकनीशियनों की क्लस्टर व्यवस्था लागू की गई है। संचालन-संधारण सेल अपने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता नियंत्रण सेल के सदस्यों एवं फील्ड अधिकारियों एवं तकनीकी अमले को प्रशिक्षण भी देगी।

Share
पढ़ें   RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव; 6.5% पर स्थिर

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed