आज होगा बजट पेश : वित्त मंत्री ओ पी चौधरी पेश करेंगे बजट, युवा, महिला और किसानों के साथ विकास पर आधारित होगा बजट, ओ पी चौधरी ने X पर लिखा – ‘प्रदेश के हर वर्ग-हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास होगा’

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ में आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना को लेकर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर राज्य का बजट पेश करेंगे । पिछली बार सरकार में रहते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। ऐसे में अनुमान है कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी 1 लाख 25 हजार करोड़ का बजट आज पेश करने वाले हैं ।

 

 

पिछले बजट से इस बजट का आकार बढ़ सकता है। भाजपा की सरकार ने एक दिन पहले 8 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है। इसके मुताबिक राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 47 हजार 329 रुपए सालाना हो गई है। जबकि जीडीपी 6.56 % है, जो देश की GDP से 0.76% कम है।

साल 2023 में कांग्रेस सरकार के वक्त पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 33 हजार सालाना बताई गई थी। GDP 8% बताई गई थी, जो उस समय देश की GDP से 1% ज्यादा थी।

छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट होगा – ओ पी चौधरी

ओपी चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन की कगार पर ला खड़ा किया है। ऐसी चुनौतियों के बीच हमारी सरकार नया बजट लेकर आ रही है। इसमें मोदी जी की गारंटी, बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी। टेक्नोलॉजी ड्रिवन गर्वनेंस पर फोकस और पारदर्शी व्यवस्था लागू करते हुए आय बढ़ाएंगे। ये बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट होगा।

पढ़ें   ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ पहुंचेगी छत्तीसगढ़ : श्रीलंका के अशोक वाटिका से शुरु हुई है यात्रा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मिला यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण

ये सौगातें होंगी बजट में शामिल

• गरीबों और महिलाओं को देंगे फायदा।

• रानी दुर्गावती योजना से BPL वर्ग को बच्ची के जन्म पर डेढ़ लाख का प्रमाण पत्र।

• गरीब महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर।

• 18 लाख के लिए आवास का वादा।

• छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में 18 लाख घर बनेंगे।

• हर घर तक जल पहुंचाने का भी वादा।

• सीएम राहत कोष से 10 लाख का इलाज।

• हर परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की मदद। 10 लाख तक का इलाज सीएम राहत कोष से किया जाएगा।

• 500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनेंगे।

• युवाओं के लिए इनोवेशन हब बनेगा, छह लाख से ज्यादा रोजगार मिलेंगे।

• UPSC की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी।

• उद्योग लगाने वाले युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त भुगतान।

 

 

Share