Video Breaking : गौ तस्करों और अपराधियों को मंत्री नेताम की सख़्त चेतावनी, बोले मंत्री-‘अपने आप को तीस मार खाँ समझने वाले समझ जायें, बिल में घुसने पर भी नहीं छोड़े जाएँगे अपराधी, बिल से निकालकर सज़ा दी जायेगी..’

Exclusive Latest National TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा,

14 फरवरी 2024,रायपुर

 

 

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है।

 

 

 

राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस मामले में विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए अपराधियों और तस्करों को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में खुलेआम गौ तस्करी के मामले सामने आते थे, साथ ही गौ सेवकों पर ही कार्रवाई की जाती थी। ऐसे में भाजपा की सरकार आने के बाद से गौ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

अपने तेजतर्रार अंदाज में अपराधियों और तस्करों को चेतावनी देते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि‘बीते पाँच वर्षों में कांग्रेस के संरक्षण में हुई गौतस्करी,

अब गौतस्करी करने वालों की खैर नहीं,

अपने आप को तीस मार खाँ समझने वाले समझ जायें,

बिल में घुसने पर भी नहीं छोड़े जाएँगे अपराधी,

बिल से बाहर निकालकर दी जाएगी अपराध की सज़ा।’

 

 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद से कई जगहों पर अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि गौ तस्करों को चिन्हांकित करके उन पर बड़े एक्शन की तैयारी सरकार कर रही है।

 

 

इस मामले को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली है साथ ही तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM आज शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम जी की भव्य प्रतिमा का करेंगे अनावरण, महानदी आरती में होंगे शामिल, पामगढ़ विधानसभा के लोगों से करेंगे भेंट मुलाकात