14 Apr 2025, Mon 7:29:14 AM
Breaking

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापमं की एक और नई वेबसाइट की गई तैयार


*वर्तमान में व्यापमं की पुरानी वेबसाइट पूर्व की भाँति संचालित रहेगी*

*पूर्व वेबसाइट में अत्यधिक हिट्स होने की वजह से अभ्यर्थियों को असुविधा से बचाने नई वेबसाइट भी की गई आरंभ*
प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन एप्लीकेशन फार्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय एवं परीक्षा परिणाम जारी उपरांत अत्यधिक संख्या में हिट्स होने से अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही थी।

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापमं द्वारा एक नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in बनाई गई है। इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनायें, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही  वर्तमान में संचालित व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पूर्व की भाँति चलती रहेगी।

Share
पढ़ें   आखिर किसलिए पूरे गांव के लोग गए कलेक्टर के पास?,कौन करवाना चाहता है इस गांव में बलवा, पढ़िए नारधा पंचायत की यह खास खबर

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed