11 May 2025, Sun
Breaking

शॉर्टकट के चक्कर में ड्राइवर की लापरवाही से 18 बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में गिरी : ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, ड्राइवर हिरासत में

प्रमोद मिश्रा
सक्ति, 23 अक्टूबर 2024

सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब बच्चों से भरी स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण नहर में जा गिरी। हादसे के समय बस में 18 बच्चे सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह घटना हैपी पब्लिक स्कूल की बस की है, जहां ड्राइवर शॉर्टकट के चक्कर में नदी के एनीकट (छोटा पुल) से बस को ले जा रहा था। पिसौद के पास ड्राइवर का नियंत्रण खोने से बस नहर में गिर गई। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक बच्चे को मामूली चोटें आईं, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

 

घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों के सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया, कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed