16 Apr 2025, Wed
Breaking

रावतपुरा फेज 1 इलाके से 13 साल का बच्चा खेलते समय अचानक हुआ गायब : CCTV फुटेज में आखिरी झलक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी टिकरापारा पुलिस

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अक्टूबर 2024

राजधानी रायपुर के रावतपुरा फेज 1 इलाके से 13 साल का एक नाबालिक बच्चा घर के बाहर खेलते वक्त अचानक गायब हो गया। यह घटना बीते शाम की है, जब बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

CCTV फुटेज में बच्चे की आखिरी झलक सामने आई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए खंगालना शुरू कर दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे अपने बच्चे की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

 

यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बच्चें की तलाश में जुटी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share
पढ़ें   समीक्षा बैठक, पंडरिया : CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए सड़कों के मरम्मत के निर्देश, बैठक में विधायक शैलेष पांडेय भी मौजूद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed