ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाईट पर लॉगिन कर देख सकते है अपना रिजल्ट

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (आरएईओ23) का अंतिम परिणाम दावा-आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in,  https://vyapamaar.cgstate.gov.in एवं https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html  पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाईल में लॉगिन कर देख सकते है।

गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2024 को किया गया, जिसका मॉडल आंसर 9 फरवरी को व्यापम ने जारी कर मॉडल आंसर के संबंध में 12 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया था। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किए जाने के पश्चात् परीक्षा परिणाम तैयार कर 15 फरवरी को व्यापम की वेबसाईट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

Share
पढ़ें   CG में 46 IPS अफसरों का तबादला : जिलों के पुलिस कप्तान के साथ बदले गए रेंज के IG, सदानंद कुमार को बलौदाबाजार का बनाया गया पुलिस अधीक्षक, देखें IPS अफसर की तबादले वाली जंबो लिस्ट