1 Apr 2025, Tue 10:53:46 PM
Breaking

भोरमदेव महोत्सव का शानदार समापन: भजन सम्राट राकेश शर्मा और अनुज शर्मा ने बांधा समां, उपद्रवियों पर गरजे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – तोड़फोड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

कवर्धा, 28 मार्च 2025

29वें भोरमदेव महोत्सव का समापन भजन गायक राकेश शर्मा और छत्तीसगढ़ी गायक, अभिनेता अनुज शर्मा की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

इस अवसर पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महोत्सव की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि पहली बार भोरमदेव क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार से 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

 

उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई

विजय शर्मा ने महोत्सव के पहले दिन हुई तोड़फोड़ की घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बेहद निंदनीय है। कुर्सी तोड़ने वालों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे ऐसे तत्वों का समर्थन न करें।”

भोरमदेव महोत्सव हर साल ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्यभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधते हैं।

Share
पढ़ें   CG : नक्सल ऑपरेशन को लेकर अमित शाह ने थपथपाई साय सरकार की पीठ, बोले- अगले 2-3 सालों में देश नक्सल मुक्त होगा

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed