प्रमोद मिश्रा
कवर्धा, 28 मार्च 2025
29वें भोरमदेव महोत्सव का समापन भजन गायक राकेश शर्मा और छत्तीसगढ़ी गायक, अभिनेता अनुज शर्मा की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महोत्सव की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि पहली बार भोरमदेव क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार से 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।
उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
विजय शर्मा ने महोत्सव के पहले दिन हुई तोड़फोड़ की घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बेहद निंदनीय है। कुर्सी तोड़ने वालों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे ऐसे तत्वों का समर्थन न करें।”
भोरमदेव महोत्सव हर साल ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्यभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधते हैं।