1 Apr 2025, Tue 5:58:42 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय रायपुर और बलौदाबाजार के कार्यक्रमों में होंगे शामिल…रायपुर नगर निगम का बजट पेश करेंगी महापौर मीनल चौबे…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 मार्च 2025

प्रमोद मिश्रा

 

रायपुर, 28 मार्च 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और बलौदाबाजार के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।  तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 11:00 बजे नवा रायपुर स्थित दंडकारण्य ऑडिटोरियम, अरण्य भवन पहुंचेंगे। यहां वे “Tribal Communities Workshop on Forest Based Livelihood Opportunities” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वन आधारित आजीविका को लेकर चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में आदिवासी समुदायों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसरों पर मंथन होगा।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे दंडकारण्य ऑडिटोरियम से रवाना होकर 12:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20 बजे वे फिर से मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे और 2:25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 2:55 बजे मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी परिसर हेलीपैड, बलौदाबाजार पहुंचेंगे और वहां से सीधे 3:00 बजे मनोविकास केंद्र, बलौदाबाजार का दौरा करेंगे। यहां वे लगभग 15 मिनट तक रुकेंगे और 3:15 बजे आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद 3:20 बजे मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी प्रांगण, बलौदाबाजार पहुंचेंगे, जहां “गोंडवाना सामूहिक विवाह एवं महासम्मेलन” का आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन में वे वर-वधू को आशीर्वाद देंगे और समाज के उत्थान को लेकर सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। शाम 4:00 बजे वे बलौदाबाजार से रवाना होकर 4:35 बजे रायपुर लौट आएंगे।

शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से ग्रास मेमोरियल प्ले ग्राउंड, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे “त्रिदिवसीय विश्व शांति अखंड ब्रह्म महायज्ञ” में शामिल होंगे। यह आयोजन आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां लगभग आधे घंटे रुककर इस महायज्ञ में अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।

पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रूपए की लागत के 112 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन, ठाकुर प्यारे लाल सिंह की जीवनी पर आधारित त्यागमूर्ति स्मृति पुस्तक का किया गया विमोचन

रात 7:35 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्रस्थान करेंगे और 7:40 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर लौटकर आरक्षित रहेंगे।

रायपुर नगर निगम का बजट आज

रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगी । बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसके बाद मेयर मीनल चौबे नगर निगम का पहला बजट प्रस्तुत करेंगी, जिसमें राजधानीवासियों को कई बड़ी सौगाते मिल सकती है । खास बात यह है कि 15 साल बाद पहली बार बीजेपी मेयर बजट पेश करेंगी । बजट प्रस्तुति के बाद नगर निगम बॉन्ड भी पेश किया जाएगा । इस सामान्य सभा में शहर विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed