प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 मार्च 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रायपुर और बलौदाबाजार का दौरा करेंगे। उनका दिन सुबह से देर शाम तक व्यस्त रहने वाला है, जिसमें कई महत्वपूर्ण आयोजनों में उनकी उपस्थिति रहेगी।
सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 11:00 बजे नवा रायपुर स्थित दंडकारण्य ऑडिटोरियम, अरण्य भवन पहुंचेंगे। यहां वे “Tribal Communities Workshop on Forest Based Livelihood Opportunities” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वन आधारित आजीविका को लेकर चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में आदिवासी समुदायों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसरों पर मंथन होगा।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे दंडकारण्य ऑडिटोरियम से रवाना होकर 12:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20 बजे वे फिर से मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे और 2:25 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 2:55 बजे मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी परिसर हेलीपैड, बलौदाबाजार पहुंचेंगे और वहां से सीधे 3:00 बजे मनोविकास केंद्र, बलौदाबाजार का दौरा करेंगे। यहां वे लगभग 15 मिनट तक रुकेंगे और 3:15 बजे आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।
इसके बाद 3:20 बजे मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी प्रांगण, बलौदाबाजार पहुंचेंगे, जहां “गोंडवाना सामूहिक विवाह एवं महासम्मेलन” का आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन में वे वर-वधू को आशीर्वाद देंगे और समाज के उत्थान को लेकर सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। शाम 4:00 बजे वे बलौदाबाजार से रवाना होकर 4:35 बजे रायपुर लौट आएंगे।
शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से ग्रास मेमोरियल प्ले ग्राउंड, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे “त्रिदिवसीय विश्व शांति अखंड ब्रह्म महायज्ञ” में शामिल होंगे। यह आयोजन आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां लगभग आधे घंटे रुककर इस महायज्ञ में अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।
रात 7:35 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्रस्थान करेंगे और 7:40 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर लौटकर आरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विकास और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।